IRCTC Dubai And Thailand Tour Package From Lucknow

IRCTC Dubai And Thailand Tour Package: देश-विदेश की सैर कराने के लिए IRCTC समय-समय पर कई टूर पैकेज लेकर आता रहता है। हर साल बड़ी संख्या में लोग आईआरसीटीसी टूर पैकेज के जरिए देश भर के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने के लिए जाते हैं। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको दुबई और थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप दुबई या थाईलैंड घूमने की योजना बना रहे हैं तो ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए।

Burj_khalifa dubai

IRCTC के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको दुबई और थाईलैंड के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के अंतर्गत आपको कई तरह की विशेष सुविधाएं भी मिल रही हैं जिससे आपको यात्रा करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए विस्तार से इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

IRCTC Dubai And Thailand Tour Package

IRCTC हर साल नए साल पर कोई न कोई टूर प्लान जारी करता रहता है उसी तरह इस साल भी IRCTC कई सारी फॉरेन टूर प्लान लेकर आया है जिसमे से आज हम आपको 2 फेमस विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देंगे। आइये जानते है वो 2 विदेश यात्रा कौन कौन से है।

#1. IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package)

IRCTC Dubai And Thailand Tour Package

IRCTC टूरिस्टों के लिए नए-नए टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ कई टूरिस्ट प्लेसिस का भ्रमण करते हैं। अब IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज लाया है। आईआरसीटीसी द्वारा दिसंबर के महीने में लखनऊ से थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज चलाया जा रहा है।

इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्टो को थाइलैंड की बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्य देखने का मौका मिलेगा। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम ‘स्पार्कलिंग थाइलैंड’ है। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी जिसमे यात्रियों को लखनऊ से डायरेक्ट फ्लाइट के जरिये थाईलैंड ले जाया जायेगा। IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों का टिकट से लेकर रहना खाना सब शामिल है। IRCTC का यह टूर पैकेज 8 दिसंबर से शुरू होगा और 13 दिसंबर को समाप्त होगा।

IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज का किराया

  • इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति का किराया रू. 69800/- प्रति व्यक्ति है।
  • पैकेज में दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.60300/- प्रति व्यक्ति है।
  • वहीं प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0- 55200/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 51000/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

#2. IRCTC दुबई टूर पैकेज (IRCTC Dubai Tour Package)

dubai

IRCTC ने अगले साल जनवरी में दुबई की यात्रा का एक विशेष टूर पैकेज तैयार किया है। इस पैकेज में पर्यटकों को बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डेन, क्रूज राइड जैसे मनोरम स्थलों की सैर कराई जाएगी। साथ ही अबूधाबी की भी यात्रा इस पैकेज में शामिल है।

यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी। IRCTC दुबई टूर पैकेज की शुरुआत मूल्य 106910 रुपये रखा गया है। इस टूर पैकेज में IRCTC ही लखनऊ से दुबई तक जाने और आने की बेवस्था कराएगा साथ ही दुबई में 3 स्टार होटलों में ठहरने, खानपान व स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था कराएगा। IRCTC का यह टूर पैकेज 24 जनवरी से शुरू होगा और 29 जनवरी को समाप्त होगा।

IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पे जा सकते है। इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आइआरसीटीसी के गोमतीनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

IRCTC दुबई टूर पैकेज का किराया

  • इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति का किराया रू. 135500/- प्रति व्यक्ति है।
  • पैकेज में दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 108300/- प्रति व्यक्ति है।
  • पैकेज में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 106910/- प्रति व्यक्ति है।
  • वहीं प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू 100550/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू 89150/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

यदि आप सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे है और स्नोफॉल का मज़ा लेना चाहते है तो इन जगहों पर जरूर जाए:

Buy best travelling gadgets from amazon: Click Here

Follow us on

FAQ’s

Q-1. थाईलैंड के कौन-कौन से फेमस प्रमुख स्थल है?

Ans- थाईलैंड के फेमस प्रमुख शहर बैंगकॉक, पटाया, चेंगमाई, फुकेट, क्राबी, आदि हैं।

Q-2. थाईलैंड घूमने में कितना खर्च आएगा?

Ans- थाईलैंड घूमने में आपका कम से कम 50 से 60 हजार खर्च आएगा।

Leave a comment