Bharat Darshan Park में भारत का हर एक ऐतिहासिक अजूबा देखे दिल्ली के इस पार्क में

दिल्ली में भारत दर्शन पार्क का निर्माण किया गया है, जहां आप भारत की कई फेमस जगहों को एक ही जगह पर देख सकेंगे 

भारत दर्शन पार्क को दिल्ली के राजधानी में बनाया गया है। इस खूबसूरत पार्क को दिल्ली के पंजाबी बाग में बनाया गया है

भारत दर्शन पार्क की खासियत ये है कि यहां निर्मित सभी इमारत, महल, फोर्ट और मंदिर को कबाड़ से बनाया गया है

भारत दर्शन पार्क 8.5 एकड़ में फैला हुआ है। जहा करीब 21 ऐतिहासिक स्मारक बनाये गए है 

भारत दर्शन पार्क में घूमने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 10 बजे तक है 

भारत दर्शन पार्क सोमवार और नेशनल हॉलीडे के दिन बंद रहता है 

भारत दर्शन पार्क का किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति है और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 रुपये है 

UP Darshan Park के बारे में जानना चाहते है तो स्वाइप अप करे 

टूरिस्टो के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets, Amazon लेकर आया है बहुत की किफायती दामों में, यहाँ देखे डिटेल्स

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये