IRCTC लाया है धांसू प्लान, भारत गौरव ट्रेन से करे नॉर्थ ईस्ट का टूर

भारत सरकार ने 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' की शुरुआत घरेलू टूरिज्म को बढावा देने के लिए किया है

भारतीय रेलवे और IRCTC लिमिटेड ने मिलकर भारत गौरव डीलक्स ट्रेन के जरिए एक स्पेशल टूर का प्लान  बनाई है

Irctc के इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर से होने की सम्भावना है 

यह एक स्पेशल टूर प्लान किया गया है, जिसका नाम 'North East Discovery' रखा गया है

इसका मेन टार्गेट भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों को प्रमोट करना अथवा बढ़ावा देना है

'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन', दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 15 दिनों के सफर के लिए निकलेगी

इस टूर के जरिये यात्रिओ को असम के गुवाहाटी, मेघालय के शिलांग, चेरापूंजी सहित कई अन्य शहरों का यात्रा कराया जायेगा 

इस ट्रेन में रेस्टोरेंट, फ्लेमलेस किचन, शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित बाथरूम, फुट मसाजर और एक मिनी लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं मिलेंगी 

इन 15 दिनों के टूर पैकेज में यात्रिओ का हर तरह का खर्च शामिल होगा जैसे ट्रेन के टिकट से लेकर खाने-पीने रहने तक की सुविधा मिलेगी 

IRCTC के इस टूर प्लान की बुकिंग www.irctctourism.com पे जाके करा सकेंगे 

IRCTC लाया है फ्लाइट के जरिये शर्दियों में घूमने की बेस्ट टूर पैकेज

अंडमान और निकोबार आइलैंड  टूर के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

Amazon के इस ट्रिक के जरिये पाए 90 % तक ऑफ, जाने डिटेल्स

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज पे जाये