चित्रकूट धाम के टॉप 5 धार्मिक स्थल, जहा आपको एक बार जरूर जाना चाहिए

चित्रकूट भारतीय प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों में से एक है, जो मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित है

यह स्थल हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है और रामायण काल से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है

चित्रकूट धाम के लिए ये रहे टॉप 5 धार्मिक स्थल, जहा आपको एक बार जरूर जाना चाहिए

1. राम घाट

भगवान राम ने यहीं पर अपने वनवास काल का आयोजन किया था

2. जानकी कुंड

सीता माता के स्नान के स्थल के रूप में प्रसिद्ध है

3. गुप्त गोदावरी गुफाएं

भगवन श्रीराम और लक्ष्मण ने अपने निर्वासन के दौरान यहाँ दरबार लगाया करते थे 

4. लक्ष्मण पहाड़ी

इस पहाड़ी में आपको राम लक्ष्मण और भरत जी का मंदिर देखने को मिलेगा 

5. स्फटिक शिला

श्रीराम जी ने माँ जानकी का इसी शिला पर श्रृंगार किया था 

यदि आपको भगवन राम का पास्ट जानना है तो आपको चित्रकूट के इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए 

चित्रकूट के फेमस वॉटरफॉल देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

चित्रकूट टूर के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

देश विदेश की यात्रा करने के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets सस्ते में Amazon से ख़रीदे 

यदि आप चित्रकूट घूमना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पे जाए और काफी किफायती दामों में अपनी टूर बुक करे 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये