Climate in Tirumala: यदि आप भी बना रहे बालाजी के दर्शन प्लान तो यहाँ के मौसम का रखे खास ख्याल 

तिरूपति बालाजी मंदिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है

यहाँ हर दिन सबसे अधिक संख्या में लोग बालाजी के दर्शन करने आते हैं 

यह भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जो श्री वेंकटेश्वर (बालाजी - भगवान विष्णु का अवतार) का निवास है

यह पवित्र मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पहाड़ी शहर तिरुमाला में स्थित है

3,200 फीट की ऊंचाई पर, तिरुमाला मंदिर तिरुमाला पहाड़ियों के ऊपर स्थित है

सर्दी का मौसम होने के कारण भी यहाँ उतनी ठंडक नहीं है, यहाँ का तापमान न्यूनतम 20° C और अधिकतम 28° C रहता है 

देश विदेश की यात्रा करने के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets सस्ते में Amazon से ख़रीदे 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये 

irctc आपके लिए लेकर आया है तिरुपति बालाजी के दर्शन का खास खास टूर प्लान