दिल्ली में स्थित है मां दुर्गा के 3 प्रसिद्ध मंदिर, इस नवरात्रि बनाएं दर्शन का प्लान

नवरात्रि का आगाज 15 अक्टूबर 2023 को हो रहा है

दिल्ली के इन 3 मंदिरों में माँ दुर्गा के पूजा का आयोजन धूम धाम से किया जाता है, इस नवरात्री आपको यहाँ का प्लान जरूर बनाना चाइये  

1. झण्डेवाला मंदिर (Jhandewalan Devi Mandir)

यह मंदिर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में से एक है और यहां के विश्वासी लोग मां दुर्गा की कृपा को प्राप्त करने के लिए आते हैं

नवरात्रि के दिनों में, यहां की मां की पूजा के लिए लोगों की भीड़ बड़ी होती है

1. कालकाजी मंदिर (Kalkaji Mandir)

कालकाजी मंदिर में मां कालका देवी की पूजा की जाती है नवरात्रि में यहां मेला लगता है

3. योगमाया मंदिर (Yog Maya Mandir)

इस मंदिर को महाभारत काल से संबंधित माना जाता है कहा जाता है कि पांडवों ने इसे पांच हजार वर्ष पहले स्थापित किया था

दिल्ली के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में और डिटेल्स में जानने के लिए यहाँ  क्लिक करे 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज पे जाये

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये