How many days holi is celebrated in mathura, मथुरा में होली कितने दिन मनाई जाती है 

मथुरा वृन्दावन में 40 दिनों तक होली मानाने का कारन राधा रानी का प्रेम है 

मथुरा में ही श्री कृष्णा का जन्म हुआ था और श्री कृष्णा ने बचपन में गोपियों संग खूब रासलीला किये थे 

मथुरा, ब्रज क्षेत्र का एक प्रमुख हिस्सा है, श्रीकृष्ण ने यहीं पर राधा रानी और उनके सखाओं के साथ होली खेली थी

माना जाता है कि होली का त्योहार वसंत पंचमी से शुरू होता है

इसलिए, ब्रज क्षेत्र में होली के जश्न की शुरुआत भी वसंत पंचमी से ही हो जाती है

बरसाना की लठमार होली और नंदगांव की लड्डू होली मथुरा का फेमस है 

साथ ही रंगभरनी एकादशी पर मंदिरों में होने वाली रंग की होली, और दाऊजी का हुरंगा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं

इन सभी कार्यक्रमों को मिलाकर ही मथुरा में 40 दिनों का होली का जश्न बनता है

मथुरा टूर के बारे में और डिटेल में जानना चाहते है तो स्वाइप अप करे 

टूरिस्टो के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets, Amazon लेकर आया है बहुत की किफायती दामों में, यहाँ देखे डिटेल्स

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये