ये है इंडिया के सबसे महंगे हिल स्टेशन जहां घूमने पर आता है मोटा खर्च

जब भी घूमने की प्लानिंग करते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? 

हमारे हिसाब से बजट, क्योंकि यही एक अहम चीज है जिसकी योजना हम सबसे पहले बनाते हैं। 

अगर बात करें हिल स्टेशनों की तो कुछ ऐसी जगह  हैं, जो एक अच्छे टूर के लिए काफी महंगी पड़ती हैं

1. कुफरी, हिमाचल प्रदेश 

2. शिमला, हिमाचल प्रदेश

3. कुलु मनाली, हिमाचल प्रदेश

4. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

5. शिलांग, मेघालय 

6. मसूरी, उत्तराखंड 

7. उटी तमिलनाडु 

जाने शिमला का सबसे फेमस टूरिस्ट स्थल क्या है 

देश विदेश की यात्रा करने के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets सस्ते में Amazon से ख़रीदे 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज पे जाये