IRCTC लाया है अंडमान घूमने का टूर पैकेज, मिलेंगे टिकट से लेकर खाने-रहने तक की सुविधा

IRCTC एक स्पेशल हॉलिडे टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप दिल्ली से अंडमान घूमने जा सकते हैं

इस पैकेज के तहत आप 5 रात और 6 दिन तक अंडमान की सैर करेंगे 

इस टूर पैकेज को 12 दिसंबर 2023 और 15 जनवरी 2024 के लिए बुक कर सकते हैं

इस पैकेज के तहत अंडमान में आप पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप (रॉस द्वीप) रोज और नॉर्थ बे आईलैंड घूम सकेंगे

दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए फ्लाइट रवाना होगी और फिर 6 दिन बाद आपके सफर का समापन दिल्ली में ही होगा

इस पैकेज में फ्लाइट का किराया, होटल, खाना, फेरी टिकट, ट्रैवल इंश्योरेंस और कैब सहित अन्य सुविधाएं शामिल होगी

IRCTC के इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति शुरुआती कॉस्ट 70990 रुपये है

इस पैकेज की बुकिंग आप www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते है 

अंडमान और निकोबार आइलैंड  टूर के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

Amazon के इस ट्रिक के जरिये पाए 90 % तक ऑफ, जाने डिटेल्स 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये