IRCTC सस्ते में करा रहा महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, बस इतना है किराया

IRCTC आए दिन यात्रियों के लिए कोई ना कोई टूर पैकेज लाता रहता है

जिसमे वेकेशन प्लेस से लेकर धार्मिक स्थल तक शामिल होते हैं

अब IRCTC नया टूर पैकेज लाया है, जिसके जरिए आप महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं

इस टूर पैकेज में यात्रियों के टिकट से लेकर रहने-खाने तक की सुविधा IRCTC के तरफ से होगी 

4 रात और 5 दिनों का यह हवाई टूर पैकेज 19 दिसंबर, 2023 और 24 जनवरी, 2024 से शुरू होगा

पर्यटक अपने सुविधानुसार इन दोनों तारीखों में से कोई भी एक तरीक चुन सकते हैं

पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी

इस पैकेज के जरिए आप इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर और मांडू घूम सकते हैं

इस टूर पैकेज का शुरुआती किराया 27,210 रुपये रखा गया है

IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग www.irctctourism.com पे जाके कर सकते है

IRCTC लाया है दुबई टूर पैकेज, जिसमे यात्रियों को नए साल पर दुबई घूमने का मौका मिलेगा

दिसंबर के महीने में बर्फबारी का मजा लेना चाहते है तो जाये इन टॉप 7 टूरिस्ट प्लेसेस पे

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये 

Buy best travelling gadgets from amazon