आखिर शिमला का जाखू टेम्पल इतना फेमस क्यों है? जाने डिटेल्स 

जाखू टेम्पल, शिमला में स्थित एक प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर है

कहा जाता है की जब हनुमान जी लंका से संजीवनी बूटी लेने गए थे, तो वे रास्ते में शिमला में रुक के जाखू पहाड़ी पर विश्राम किया था

शिमला के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक जाखू मंदिर शिमला का फेमस हनुमान मंदिर है जहाँ हर यात्री हनुमान जी का दर्शन करने जाते है

यह मंदिर 16वीं शताब्दी में बनाया गया था  इस मंदिर में हनुमान जी की एक सुंदर मूर्ति स्थापित है, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है 

जाखू मंदिर के खुलने और बंद होने का समय सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 7 बजे तक है 

शिमला से रोपवे के थ्रू आप शिमला के प्रकृति पेड़-पौधे, झील और पहाड़ो का आनंद लेते हुए जाखू टेम्पल पहुंच सकते है

जाखू मंदिर रोपवे की प्राइस 250 रूपए प्रति व्यक्ति है 

जाखू टेम्पल के बारे में और डिटेल्स में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये