जाने 26 जनवरी को लाल किले पर झंडा कौन फहराता है 

26 जनवरी को लाल किले पर भारत के राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं। 

जबकि 15 अगस्त को लाल किले पर भारत के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं।

26 जनवरी को "गणतंत्र दिवस" ​​के रूप में मनया जाता है। 

जैसे भारत की संविधान के प्रवर्तक हुए दिन के रूप में मनया जाता है। 

इस दिन, भारत की गणराज्य स्थापना हुई थी। 

और इस दिन देश के सारे नागरिक और सैनिक मिलके एक विशेष परेड का आयोजन करते हैं।

लाल किला नई दिल्ली में स्थित है, यदि आप दिल्ली घूमना चाहते है तो pradhang.com पर जाये और अपनी टूर सस्ते में बुक करे

 यदि आप नई दिल्ली के बारे में जानना चाहते है तो स्वाइप अप करे

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये 

टूरिस्टो के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets, Amazon लेकर आया है बहुत की किफायती दामों में, यहाँ देखे डिटेल्स