जाने इंडिया गेट यात्रा के लिए इतना फेमस क्यों है 

इंडिया गेट राष्ट्र के लिए बलिदान, एकता और गर्व का प्रतीक भी है

यहाँ हर रोज हज़ारो लोग घूमने आते है 

इंडिया गेट को पहले “ऑल इंडिया वार मेमोरियल” के नाम से जाना जाता था

यह लाल पत्थर से बना है और यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है 

इंडिया गेट की दीवारों पर  शूरवीरों के नाम लिखे हैं

इंडिया गेट घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है, जब मौसम ठंडा होता है

ऐसे और ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन के बारे में जानने के लिए 

ऐसे ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में जानने के लिए हमे इंस्टाग्राम पे फॉलो करे