Kite festival in Jaipur: मकर संक्रांति पर Kite festival का लुप्त उठाना चाहते तो जाये जयपुर 

मकर संक्रांति फेस्टिवल के अवसर पर जलमहल की पाल पर होगा काइट फेस्टिवल

आमतौर पर जयपुर के पोलो ग्राउंड पर हर साल काईट फेस्टिवल आयोजित होता है

लेकिन इस बार पोलो ग्राउंड के साथ-साथ जलमहल पर भी स्पेशल कार्यक्रम आयोजित होगा 

राजस्थान में पर्यटन विभाग को बढ़ावा देने के लिए जनवरी में अनेक फेस्टिवल आयोजित किए जा रहे हैं

मकर संक्रांति के दिन पिंक सिटी (जयपुर) के जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है 

जिसमें पतंग की प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे

14 जनवरी की सुबह 11 बजे से 2 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा 

उसके बाद शाम को पतंगो के साथ अतिसबाजिया होंगे 

पर्यटकों के लिए व्यंजन में तिल के लड्डू, दाल के पकौड़े इत्यादि की वेयवस्था होंगे 

यदि आप भी इसका लुप्त उठाना चाहते है तो बनाए जयपुर का प्लान, जयपुर का टूर बुक करने के  Pradhang.com पर जाये 

जयपुर (राजस्थान) टूर के बारे में और डिटेल में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

टूरिस्टो के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets, Amazon लेकर आया है बहुत की किफायती दामों में, यहाँ देखे डिटेल्स

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज पे जाये