लखनऊ से थाईलैंड की करें सैर, IRCTC लॉन्च कर रहा हवाई टूर पैकेज, जानें डिटेल्स 

08 दिसंबर 2023 से 13 दिसंबर 2023 तक वाले इस टूर पैकेज में पर्यटकों को बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सुंदरता देखने का मौका मिलेगा

IRCTC भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज चलाता रहता है  

वहीं दूसरी तरफ विदेश के मशहूर टूरिस्ट स्थान की सैर के लिए हवाई टूर पैकेज भी संचालित किया है 

इस बार IRCTC द्वारा दिसंबर के महीने में लखनऊ से थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज चलाया जा रहा है

जो 5 दिन का टूर पैकेज होगा। इस टूर पैकेज में टिकट से लेकर खाने-पीने रहने तक की सुविधा है

इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) की आने/जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था गई है

यात्रियों को 4 स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर IRCTC द्वारा की जाएगी

यह टूर पैकेज 08 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 13 दिसंबर 2023 को ख़तम होगा 

इस टूर पैकेज में पर्यटकों को बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्य देखने का मौका मिलेगा

इस टूर पैकेज के लिए दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.60300/- प्रति व्यक्ति है

जबकि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 69800/- प्रति व्यक्ति है

अंडमान और निकोबार आइलैंड  टूर के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे