November के महीनो में इन खास टूरिस्ट प्लेसेस पे घूमने का बनाये प्लान 

नवंबर के महीनो में त्योहारों की छुट्टियों समेत दो लॉन्ग वीकेंड हैं। इस महीने मिलने वाली छुट्टियों का आप भरपूर लाभ उठा सकते हैं

परिवार या दोस्तों संग कुछ सुकून और यादगार वक्त बिताना चाहते हैं तो बनाये इन टूरिस्ट प्लेसेस पे घूमने की योजना

नवंबर के महीने में सर्दियों की शुरुआत होने लगती है। ऐसे में मौसम खुशनुमा और सुहाना होता है जो घूमने के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहता है

इस माह अगर घूमने की योजना बना रहे है तो इन 5 बेस्ट प्लेसेस का बनाये प्लान

1. Coorg (कुर्ग)

कुर्ग जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं। इस छोटे से हिल स्टेशन में हरियाली और प्राकृतिकता के बीच छुट्टियों का आनंद दोगुना हो जाता है। कुर्ग शांत और सुकून देने वाली जगह है, जहां लोग ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने जा सकते हैं

2. Manali (मनाली)

नवंबर के महीने में हिमाचल प्रदेश के सुंदर हिल स्टेशनों की सैर के लिए जा सकते हैं। मनाली पर्यटकों के पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है, जो इस महीने बर्फ से ढकने लगता है।

3. Shimla (शिमला)

शिमला सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। इस छोटे से पहाड़ी शहर को लगभग दो शताब्दियों से पसंदीदा शहर का दर्जा प्राप्त है, यहाँ विदेशो से भी लोग घूमने आना ज्यादा पसंद करते है। आपको भी इस नवंबर शिमला का टूर प्लान जरूर बनाना चाइये। 

4. Jaishalmer (जैसलमेर)

राजस्थान के शहरों और पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए सर्दी का मौसम बेहतर समय होता है। नवंबर के महीने में आप जैसलमेर की सैर पर जा सकते हैं। जैसलमेर का फेस्टिव माहौल, स्थानीय बाजार, किले व महल आपको अलग ही अनुभव कराएंगे।

5. Tawang (तवांग)

अरुणाचल प्रदेश के तवांग शहर में नवंबर के महीने में खुशनुमा और ठंडा मौसम होता है। यहां आप ठंड, बर्फबारी और हरियाली का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ और हिमालय की वादियों के अद्भुत नजारे आपका मन मोह लेगा।

अंडमान और निकोबार आइलैंड  टूर के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये