आपको शिरडी साईं बाबा के दर्शन कराने के लिए IRCTC एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल है

हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं। शिरडी में आपको साईं बाबा के कई मंदिर देखने को मिलेंगे

कहा जाता है कि 16 साल की उम्र में साईं बाबा शिरडी गांव में आए थे 

अपने जीवन के आखिरी क्षणों तक इसी गांव में रहे, इस कारण शिरडी गांव का एक विशेष महत्व है

अगर आप भी शिरडी में स्थित साईं बाबा के मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं  तो आपको IRCTC के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए

इस पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं

इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट के माध्मम से शिरडी ले जाया जाएगा

इस टूर पैकेज की शुरुआत 2 दिसंबर, 2023 को दिल्ली से हो रही है

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम DELHI-SHIRDI FLIGHT PACKAGE है

इस टूर पैकेज में आपको 1 रातों और 2 दिनों तक यात्रा करने को मिलेगा

इस टूर पैकज में यात्रियो को टिकट से लेकर रहने-खाने तक की सुविधा मिलेगी 

इस टूर पैकज में एक व्यक्ति को 19,800 रुपये किराये के रूप में देना होगा 

वही दो व्यक्ति एक साथ ट्रेवल करते है तो उन्हें प्रति व्यक्ति 17,300 रुपये किराये के रूप में देना होगा 

वही यदि तीन व्यक्ति एक साथ ट्रेवल करते है तो उन्हें प्रति व्यक्ति 17,100 रुपये किराये के रूप में देना होगा 

तिरुपति बालाजी के साथ 5 मंदिरों के करे दर्शन, 4 दिनों के पैकेज का बस इतना है किराया

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये