When is holi celebrated in mathura, मथुरा वृन्दावन में धूम-धाम से होली कब मनाई जाती है, जाने डिटेल्स 

मथुरा में होली को बहुत ही खास अंदाज़ में 40 दिनों तक मनाया जाता है

मथुरा वृन्दावन में होली बसंत पंचमी से शुरू होकर रंगनाथ मंदिर की होली तक चलता है

इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम होते हैं, जिनमें से कुछ प्रसिद्ध हैं - लठमार होली और लड्डू होली

लठमार होली और लड्डू होली ब्रज क्षेत्र की अनूठी परंपराएं हैं

बरसाना की लठमार होली में महिलाएं लाठी से पुरुषों को हल्के से मारती हैं

वहीं नंदगांव की लड्डू होली में मीठे लड्डूओं से होली खेली जाती है

मथुरा को होली का इतना बड़ा केंद्र बनाने वाली मुख्य वजह भगवान श्रीकृष्ण का ब्रजलीला से जुड़ा होना है।

ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने राधा रानी और अपने सखाओं के साथ यहीं पर होली खेली थी। 

इसी कारण से ब्रज क्षेत्र की होली को विशेष महत्व दिया जाता है।

यहां की अनूठी परंपराएं, रंगारंग कार्यक्रम और भक्ति का माहौल दूर-दूर से लोगों को अपनी ओर खींचता है।

वृन्दावन टूर के बारे में और डिटेल में जानना चाहते है तो स्वाइप अप करे 

टूरिस्टो के लिए Travelling Bag और Travelling Gadgets, Amazon लेकर आया है बहुत की किफायती दामों में, यहाँ देखे डिटेल्स

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज पे जाये 

ऐसे ही टूर डेस्टिनेशन वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज पे जाये