Winter Me Ghumne ki Best Jagah in India: IRCTC लाया है फ्लाइट के जरिये शर्दियों में घूमने की 3 बेस्ट टूर पैकेज

Winter Me Ghumne ki Best Jagah in India: IRCTC हर साल टूरिस्टों के लिए विभिन्न तरह के टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में यात्रा करते हैं और इससे टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलता है।

यहां हम आपको नवंबर-दिसंबर और जनवरी के लिए आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के बारे में बताएँगे। क्योंकि IRCTC ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए Winter Me Ghumne ki Best Jagah के लिए देश और विदेश के कई टूर पैकेज पेश किए हैं। आइये IRCTC के इन टूर पैकेज के बारे में और डिटेल में जानते हैं।

#1. IRCTC का राजस्थान टूर पैकेज जो Winter Me Ghumne ki Best Jagah है

Winter Me Ghumne ki Best Jagah

IRCTC टूरिस्टों के लिए राजस्थान टूर पैकेज लाया है। इस टूर पैकेज को ‘देखो अपना देश’ के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज का नाम ‘राजस्थान रंगीला’ टूर रखा गया है। IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों का टिकट से लेकर रहना खाना सब शामिल है। आईआरसीटीसी के इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है। भारतीय रेलवे का यही मक़्सद है टूरिज्म को बढ़ावा देना।

राजस्थान एक ऐसी जगह है, जहां दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं और यहां की संस्कृति और खानपान से रूबरू होते हैं। IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का होगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और इस टूर पैकेज की शुरुआत कोयंबटूर से होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज में अजमेर, बिकानेर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन को कवर किया जायेगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।

IRCTC राजस्थान टूर पैकेज का मूल्य

  • इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति को 48100 रुपये का किराया देना होगा।
  • वहीं, दो लोग अगर इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं, तो उन्हें प्रति व्यक्ति के हिसाब से 39400 रुपये का किराया देना होगा।
  • तीन लोग अगर इस टूर पैकेज में सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 37700 रुपये का किराया देना होगा।
  • 5 से 11 साल के बच्चों का बेड के साथ किराया 32600 रुपये है. 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 25900 रुपये है।

#2. IRCTC का अंडमान टूर पैकेज जो Winter Me Ghumne ki Best Jagah में से एक है

Winter Me Ghumne ki Best Jagah

IRCTC एक बार फिर यात्रियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसका नाम ‘Amazing Andaman’ है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को अंडमान के द्वीप समूह की सैर कराई जाएँगी। सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है और अंडमान Winter Me Ghumne ki Best Jagah में से एक है।

पैकेज की शुरुआत 12 नवंबर 2023 से होगी और 1 जनवरी 2024 तक यात्री इस पैकेज का कभी भी फायदा उठा सकते हैं। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा। पैकेज में यात्रियों का टिकट से लेकर रहना खाना सब शामिल है। यात्रियों को 3 स्टार होटल में स्टे करवाया जाएगा। इस पैकेज में यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप, नॉर्थ बे और रॉस द्वीप के पर्यटक स्थल पर घूमने का मौका मिलेगा।

IRCTC अंडमान टूर पैकेज का मूल्य

  • इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 89,500 रुपये/- प्रति व्यक्ति है।
  • पैकेज में दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 70,600 रुपये/- प्रति व्यक्ति है।
  • पैकेज में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 70,990 रुपये/- प्रति व्यक्ति है।
  • वहीं प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 63,970 रुपये/- (बेड सहित) एवं मूल्य 60,470 रुपये/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

यह भी देखे: अंडमान और निकोबार टूर प्लान इन डिटेल

#3. IRCTC का गोवा टूर पैकेज जो Winter Me Ghumne ki Best Jagah में से एक है

Goa Tour Package From Lucknow

IRCTC ने टूरिस्टों के लिए गोवा टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज को ‘देखो अपना देश’ के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट को नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा की सैर कराई जाएगी। IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का होगा।

IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों का टिकट से लेकर रहना खाना सब शामिल है। इस टूर पैकेज में नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा के बेस्ट डेस्टिनेशन पॉइंट को कवर किया जायेगा। IRCTC का यह टूर पैकेज 15 दिसंबर से शुरू होगा। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम ‘ग्लोरियस गोवा विंटर स्पेशल है’। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट को फ्लाइट के जरिए यात्रा कराया जायेगा। IRCTC के इन टूर पैकेज की बुकिंग www.irctctourism.com पे जाके कर सकते है।

IRCTC गोवा टूर पैकेज का मूल्य

  • पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 44,000 रुपये देने होंगे।
  • दो लोगों को 37,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा।
  • तीन लोगों को 37,300 रुपये के हिसाब से प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

यह भी देखे: गोवा टूर प्लान इन डिटेल

IRCTC के इन टूर पैकेज से भी कम किराया में आप इन Winter Me Ghumne ki Best Jagah का अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ ग्रुप में “प्रधानजी टूर एंड ट्रेवल” के साथ यात्रा बुक कर सकते है। यात्रा बुक करने के लिए यहाँ जाये

Amazon Best Discounted Travelling Bags: Check Price on Amazon

Follow us on

FAQ’s

Q-1. IRCTC टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधा शामिल है ?

Ans- IRCTC टूर पैकेज में टिकट से लेकर होटल, खाने-पीने, रहने, घूमने तक की सब सुविधा शामिल है।

Q-2. IRCTC टूर पैकेज कैसे बुक करें?

Ans- IRCTC टूर पैकेज की बुकिंग www.irctctourism.com पे जाके कर सकते है।

Leave a Comment